#samay #time #instagram #waqt #kavitakunji #love #motivation #arjun #hindi #poetry
समय की कीमत।। Value of time
अनमोल वक्त होता है जग में,
मत समय की मुझसे कीमत पूछो।
जो मरणासन्न में पड़ा हुआ है,
सेकंड की उससे कीमत पूछो।।
जीवन में जोड़े से सब कुछ,
मत दुख आने का कारण पूछो।
जो बोया बीज उगेगा बो ही,
मत आम स्वाद का मुझसे पूछो।।
इधर उधर भटकन में क्या है,
चुपचाप बैठ नारायण पूजो।
खुद जीवन के भाग्य विधाता,
फिर क्यूं लोगों से किस्मत पूछो?
सबकुछ दे दो तुम लोगों को,
पर समय देने से पहले पूछो।
समय के बदले क्या मिलना है?
इसका उनसे उत्तर पूछो।।
गर दया धर्म और परोपकार है,
तो फिर उनसे कुछ मत पूछो।
समय का, समय पर सब कुछ अच्छा,
गुजरे मौसम का फल मत पूछो।।
बहुत दे दिया समय गैरों को,
अब समय मोल का खुद से पूछो।
गुजर गया जीवन बस यूं ही,
बचा वक्त भगवान को पूजो।।
अनमोल वक्त होता है जग में,
मत समय की मुझसे कीमत पूछो।
जो मरणासन्न में पड़ा हुआ है,
सेकंड की उससे कीमत पूछो।।
कविताएं पढ़कर जरूर कमेंट्स करें। कविताएं आपको कैसी लगीं?
जवाब देंहटाएंआपके कॉमेंट्स निसंदेह हमे प्रेरित करेंगे। धन्यवाद
हटाएं