Ayodhya Mein Ramlala - रामलाला की प्राणप्रतिष्ठा की खुशी में दिल को गदगद करने वाली कविता


#ramlala #rammandir #ramlalasong #ram


रामलाला को देख लगा कि राघव हैं तैयारी में।

चहरे पर मुस्कान वही जो मुस्कान है बांके विहारी में।।

मुझे लगता है कलियुग खत्म हुआ त्रेता का शंखनाद हुआ।

भगवान हर्ष से गदगद हैं देख धरा पर जो आज हुआ।।

देख राममय भारत को पूरी दुनियां सहम गई।

रामलाला की प्राणप्रतिष्ठा में प्रकृति भी कुछ छण ठहर गई।।

गर्भगृह स्पंदित था सारी शक्तियों ने दस्तक दी।

रामलाला के आने पर देश की सारी हस्तियां नतमस्तक थी।।

हर घर की छत पर झंडे थे पूरा देश राममय था।

मोदी तो एक माध्यम थे रामलाला का आना तय था।।

गौर से देखो रामलाला को नेत्रों में अजीब सी झांकी है।

ज्ञानवापी हुआ हमारा मथुरा में कान्हा का आना बाकी है

Listen this poem on Youtube


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने