जिंदगी जीने का अंदाज
किसी की खामोशी को कमजोरी में ना आंको।
कीचड उछालने से पहले अपने गिरेबान में भी झांको।।
हर आदमी अपने ढंग से जी रहा जिंदगी।
कोई बेशर्मी में खुश तो किसी की अड़चन शर्मिंदगी।
गजब की दुनियां है कोई अपने दुख से दुखी।
तो कोई दूसरों के दुःख से सुखी ।।
यहां जो भी मिलेगा डबल रोल का खिलाड़ी।
दुश्मन पर एयर स्ट्राइक भी होगी, तो
कभी कोरोना पे बजेगी थाली।।
सबका अपना अपना मूड,अपना अपना अंदाज़।
हर किसी की जिंदगी में कोई ना कोई राज।।
बस जरूरत है खुश रहने की, खुद में खुशी ढूंढ़े।
नित्य ध्यान प्राणायाम से सफलता की चोटी छुलें।।
Tags:
Motivational Poem