बड़ा ही महत्व है
फिल्मों में एक्टर का, वाहनों में ट्रैक्टर का।
चकबंदी में सेक्टर का, बड़ा ही महत्व है ।।
पढ़ाई में ट्यूशन का, द्रक्तों में शीशम का।
वाहनों मे थ्री टन का, बड़ा ही महत्व है।।
रिश्ते में माँ का, शरीर में जां का ।
फौजी हुक्म में हां का, बड़ा ही महत्व है।।
पैट्रोलिंग में कम्युनिकेशन का, लड़ाई में इम्युनेशन का।
सीमा पर डॉमिनेशन का, बड़ा ही महत्व है।।
घर में सफाई का ,गिनती में इकाई का।
सेना में सिपाही का ,बड़ा ही महत्व है।।
सवारी में साइकिल का, वेरट में हायकल का।
डांसिंग में मायकल का, बड़ा ही महत्व है।।
संसद में प्रधानमंत्री का, पोस्ट में संतरी का।
हाउस क्लीयरेंस में एंट्री का, बड़ा ही महत्व है।।
इलेक्शन में सपोट का, लास्ट एक वोट का।
एक हजार के नोट का, बड़ा ही महत्व है।।
यात्रा में भाड़े का, सलवार में नाड़े का।
रंगों में काले का, बड़ा ही महत्व है।।
सब्जी में आलू का, जानवर में भालू का।
रिश्ते में साडू का, बड़ा ही महत्व है।।
ससुराल में साली का, होठ पर लाली का।
सभा में ताली का, बड़ा ही महत्त्व है।।
बूट में लेस का, टॉर्च में सैल का।
केस में बहस का, बड़ा ही महत्व है।।
कॉपी में साइन का, राशन में लाइन का।
भक्तों में गायन का, बड़ा ही महत्व है।।
स्कूल में मास्टर का, अस्पताल में डॉक्टर का।
गाड़ी में कंडक्टर का, बड़ा ही महत्व है ।।
मंदिर में पुजारी का, दीवाली में जुआरी का ।
मुंह में सुपारी का, बड़ा ही महत्व है।।
लालटेन में तेल का, प्रेमियों में मेल का।
स्कूल में खेल का, बड़ा ही महत्व है ।।
फलों में अंगूर का, सिर औरत के सिंदूर का।
जंगल में लंगूर का, बड़ा ही महत्व हैै ।।
आंखों में काजल का, आसमान में बादल का।
भोजन में चावल का, बड़ा ही महत्व है।।
आगरा के पेठे का, इकलौते बेटे का।
खाने के बाद मीठे का बड़ा ही महत्व है।।
त्योहार में राखी का, पंजाब में बैसाखी का।
रामलीला में झांकी का बड़ा ही महत्व है।।
महफिल में साज, मोन्यूमेंट में ताज का।
पंछी में बाज का बड़ा ही महत्व है।।
दिनों में इतवार का,जे सी ओ मेस में बार का।
रेगिस्तान में थार का बड़ा ही महत्व है।।
केंद्र में मोदी का, यूपी में योगी का।
गंगा किनारे जोगी का, बड़ा ही महत्व है।।
ताऊ के हाथ लठ्ठ का, अंधेरी रात में खट्ठ का
कनपटी पर चट्ट का, बड़ा ही महत्व है
कोर्ट में जज का, इस्लाम में हज का।
हवन में रज का, बड़ा ही महत्व है।।
देवों में भोले का, फिल्मों में शोले का।
बारिश में ओले का बड़ा ही महत्व है
Tags:
Interesting Poem