#freefall #skydiving #commando #garud commando #Marcos commando
Free Fall Jump । सबके दिल को हिला देने वाली एक साहसिक कविता
जरा सोच कर देखें, अपने साहस के किस्से।
तुम ज़मीं छोड़ आसमाँ के बन रहे हिस्से।।
तुम सीना तान के वहां, वन थाऊजेंड़ टू थाऊजेंड़ चिल्ला रहे हैं।
जहाँ आसमाँ के पंछी, जाने से कतरा रहे हैं।।
क्या खूब तुम्हारी, मौत से डील है।
'जिन्दगी’ छतरी में फसी छोटी सी कील है।।
पूरा गेम गरम जोशी और साहस का है।
वरना छोटी सी भूल बहुत बड़ा हादसा है।।
उस्तादों ने ऎसे गुरमंत्र दिये सूरता के।
चीर दो आसमाँ किस्से लिख दो वीरता के।।
निक्षुब्ध आसमां में बजती धुन बिन शंख के।
तुम क्या खूब परिंदे हो उड़ते हो बिना पंख के।।
क्या खूब आसमाँ की बुलंदियों में झूलते हो।
अजीब एहसास उस क्षण का जब फाइव थाउजेंड़ के बाद पुल बोलते हो।।
तुम्हारे सीने से टकरा कर, हवा भी अपना रुख बदलती है।
तुझको उड़ते देख योद्धा, सारी दुनियाँ सल्यूट करती है।।
Tags:
Motivational Poem