Mahakumbh Prayagraj ।। महाकुंभ मेला
#महाकुंभ प्रयागराज #mahakumbh
संयोग बना कई वर्षों में, सुन पिया बात अकेले में।
मित्र मंडली कुटुंब बिरादरी, सब जा रहे कुंभ के मेले में।।
स्नान कुंभ में करने से इस जग से तरना निश्चित है।
सत्य एक ईश्वर है जग में, वाकी दुनियां सब मित है।।
अब भी वक्त शेष है साजन, कुछ करले पुण्य अकेले में।
मित्र मंडली कुटुंब बिरादरी, सब जा रहे कुंभ के मेले में।।
अखिलेश, केसरी, मोदी, योगी सबने करी तैयारी है।
केबिनेट के साथ बाबा ने, खुद भी डुबकी मारी है।।
भज ले भजन राम का तू भी, भ्रमित मत हो धेले में।
मित्र मंडली कुटुंब बिरादरी, सब जा रहे कुंभ के मेले में।।
संत महात्मा साधु बाबा नागाओं की टोली है।
कहीं मंत्र कहीं शंखनाद तो कहीं राम नाम की बोली है।।
चलो साथ स्नान करेंगे धूम मचेगी मेले में।
मित्र मंडली कुटुंब बिरादरी, सब जा रहे कुंभ के मेले में।।