#poemonmodi #poemonyogi #bestpoemforkids
भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन?
आज चर्चा में है चुनाव भारत का, सारे देश हैं मौन
चाइना पाक से पूछ रहा, भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन।।
पाक ने बोला हिंदू छोड़ो, खान भी चाहता चाय बेचने वाले को।
भारत फिर से लायेगा,उस छप्पन इंची वाले को।
फिर से हवाएं टाइट रहेंगी,मोदी की गारंटी से
पीओके पर नजर है उसकी,ले लेगा वह लाठी से।।
चाइना तेरी खैर नहीं,तेरे ऊपर बादल पीले से।
सावधान, मोदीयोगी से,ये देते, जोर का झटका धीरे से।।
जो कहता है वह करता है,यह चाय बेचने वाला।
इसको चलो फिर भी झेलें,पर इसका वारिस है,
वो विल्डोजर वाला।।
सिर्फ खुरापात से वैर है उसका, नहीं वैर पप्पू से।
एक सूत्र फॉलो करता वह, नो बेल नो जेल,सीधा मेल प्रभु से।।